Subscribe Us

भारतीय जीवन बीमा निगम में हिंदी पखवाड़े का समापन



 उज्जैन |  भारतीय जीवन बीमा निगम की दशहरा मैदान स्थित शाखा में हिंदी पखवाड़े के समापन के अवसर पर शाखा प्रबन्धक श्री राहुल भटनागर ने कहा कि हमारा लक्ष्य सौ प्रतिशत कार्य हिंदी भाषा में करने का होना चाहिए तभी हम अपना संदेश जन जन तक पहुंचाने में सफल होंगे | शाखा प्रबन्धक श्री भटनागर एवं प्राचार्य डॉ हरीशकुमार सिंह ने हिंदी पखवाड़े में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण किए |



गायन में प्रथम पुरस्कार श्रीमती अर्चना बिस्वास , द्वितीय विश्वनाथ शिंदे , तृतीय श्रीमती रत्ना मुखर्जी और प्रोत्साहन पुरस्कार आशीष सेमुअल ने प्राप्त किया | हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए नारा लेखन  प्रतियोगिता में प्रथम प्रकाश बांगर , द्वितीय श्रीमती शोभा मीणा, तृतीय श्रीमती दीपिका सक्सेना रहीं | प्रश्न मंच में टीम सानंद प्रथम रही जिसमें श्री सुनील उपाध्याय , आशीष सेमुअल , कमलकिशोर पंथी , दीपिका सक्सेना ,अर्चना बिस्वास , अंजना चौरसिया प्रथम रहे | इस अवसर पर सेवानिव्रत हो रहे प्रशासनिक अधिकारी श्री एम. एल. मालवीय का सम्मान शाखा के अधिकारियों ,कर्मचारियों द्वारा किया गया | संचालन कुलदीप सिंह क्षत्रिय ने किया | 



शब्द प्रवाह में प्रकाशित आलेख/रचना/समाचार पर आपकी महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया का स्वागत है-


अपने विचार भेजने के लिए मेल करे- shabdpravah.ujjain@gmail.com


या whatsapp करे 09406649733


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ