Subscribe Us

प्रसिद्ध हास्य कवि माणिक वर्मा का निधन


इंदौर। देश के प्रख्यात कवि माणिक वर्मा का 17 सितम्बर ,मंगलवार सुबह निधन हो गया। सुबह जब परिवार के लोग उन्हें जगाने के लिए पहुंचे तब पता चला कि वे नहीं रहे। पिछले कुछ समय से वे इंदौर में ही परिवार के साथ रह रहे थे। तबीयत खराब होने के बाद भी कविताओं को लेकर वो लगातार सक्रिय बने रहे। माणिक वर्मा जी अपने व्यंग्यों के जरिए हमेशा मंचों की शान रहे। माणिक वर्मा व्यंग्य के और ग़ज़ल के अप्रतिम हस्ताक्षर थे। मंच पर उनका होना मंच को गरिमा और श्रोताओं को उल्लास प्रदान करता रहा। वे सहृदय, संवेदनशील, सहज-सरल साहित्यकार थे। माणिक वर्मा का अंतिम संस्कार बुधवार को किया जाएगा। शब्द प्रवाह की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि...।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ