*हमीद कानपुरी*
सभी दिखावा कर रहे , दिल से करें न काम।
मिशन विज़न सब खेल हैं, फकत चाहते नाम।
कूड़ा करकट तो फकत , टुकड़ा टुकड़़ा शैल।
छीन रहा है ज़िन्दगी , मानव मन का मैल।
जाति वाद नस नस बसा , बहुत पुराना रोग।
निकट इलेक्शन देखकर , चोले बदलें लोग।
भीगे भीगे ही रहे , उस दम मेरे नैन।
करबल के मज़लूम जब,आये याद हुसैन।
देता नफरत को हवा , पानी अवसर खाद।
भारत भर में डोलता , फिरता नक्सलवाद।
*हमीद कानपुरी,179, मीरपुर, कैण्ट, कानपुर-208004मो.9795772415
शब्द प्रवाह में प्रकाशित आलेख/रचना/समाचार पर आपकी महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया का स्वागत है-
अपने विचार भेजने के लिए मेल करे- shabdpravah.ujjain@gmail.com
या whatsapp करे 09406649733
0 टिप्पणियाँ