Subscribe Us

ओमप्रकाश क्षत्रिय पाती में सम्मानित


रतनगढ़। मोबाइल के युग में बच्चों को पाती का महत्व सिखाती 'मुहिम पाती अपनों की' के अखिल भारतीय पाती सम्मान कार्यक्रम 2019 को राजस्थान के टोडारायसिंह में आयोजित 15 सितंबर 2019 में ओमप्रकाश क्षत्रिय 'प्रकाश' को माला, उपर्णा, प्रमाणपत्र, स्मृति चिहन आदि प्रदान कर सम्मानित किया गया। स्मरणीय हैं कि बच्चों को चिट्ठीपत्री के महत्व से अवगत कराने के लिए अखिल भारतीय स्तर पर दो वर्ग में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी । जिस का निर्णय विभिन्न स्तर पर बिना नाम की पाती के आधार पर किया गया । इस कार्यक्रम में देशभर से चुनींदा बच्चों और प्रतिभागियों को अनुविभागीय अधिकारी डॉ सूरजसिंह नेगी, डॉ अखिलेश पालरिया शब्द निष्ठा सम्मान संयोजक, साहित्यकार अमीर अहमद सुमन, शिक्षाविद डॉ मीना सिरोला, संयोजक शिवराज कुर्मी सहित अनेक साहित्यकार साथियों द्वारा सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन अपनी मधुर व प्रभावी आवाज में प्रसिद्ध साहित्यकारा विमला नागला जी ने किया ।बच्चों में साहित्य और पाती के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण जगाती इस मुहिम में सहभागिता के लिए क्षत्रियजी को साहित्यकार साथियों, इष्टमित्रों और शिक्षकजनों ने आप को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं । सभी का कहना है कि बच्चों में इस तरह की जागृति लाना समय और संस्कृति के हिसाब से बहुत जरुरी हैं ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ