*टीकम चन्दर ढोडरिया*
तिनका-तिनका लाई चिड़िया
मेंरे घर के आँगन में
उनसे सुन्दर नीड़ बनाया
मेरे घर के आँगन में
अण्डें दिये नीड़ में उसनें
कुछ दिनों के बाद
अण्डों से निकले फिर बच्चें
कुछ दिनों के बाद
टुकुर-टुकुर वे देखा करते
मेरे घर के आँगन में
पानी का भर रखा सकोरा
मैंने उनके पास
कुछ अनाज के दाने डाले
मैंने उनके पास
पर फैला वे लगे फुदकनें
मेरे घर के आँगन में
ठुमक-ठुमक अब लगे नाचनें
वे मस्ती में डूब
जल में करनें लगते क्रीड़ा
वे मस्ती में डूब
आये हैं मेहमान नये सब
मेरे घर के आँगन में
*टीकम चन्दर ढोडरिया,छबड़ा जिला बाँरा,राजस्थान।325220.मो.9413826979
0 टिप्पणियाँ