Subscribe Us

मैं हूँ पेड़ खजूर (बाल-गीत)



*टीकम चन्दर ढोडरिया*

 

छाया नहीं दे पाता किन्तु

   फल देता भरपूर

मैं हूँ पेड़ खजूर....

 

कोई नहीं लगाता मुझकों

  उगता अपने आप

सहता रहता मौन अकेला

    सर्दी बरखा ताप

खड़ा हुआ हूँ इक साधक सा

मैं बस्ती से दूर

मैं हूँ पेड़ खजूर.....

 

फल है मीठे और रसीले

     कई गुणों की खान

पत्तों से बनते है मेरे

    घर भर के सामान

झाड़ू पंखे और चटाई

उसके रूप हुज़ूर

मै हूँ पेड़ खजूर....

 

*टीकम चन्दर ढोडरिया,छबड़ा जिला बांरा राजस्थान।325220 मो 941 382 6979

 

 


शब्द प्रवाह में प्रकाशित आलेख/रचना/समाचार पर आपकी महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया का स्वागत है-


अपने विचार भेजने के लिए मेल करे- shabdpravah.ujjain@gmail.com

 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ