म.प्र. साहित्य अकादमी भोपाल द्वारा नारदमुनि पुरस्कार से अलंकृत

संस्कृति संवाद के 38 वें अंक का विमोचन

संस्कृति संवाद के 38 वें अंक का विमोचन

उज्जैन। मध्यप्रदेश लेखक संघ, उज्जैन इकाई द्वारा प्रेस क्लब में आयोजित गीत-ग़ज़ल गोष्ठी में डॉ राजेश रावल "सुशील" द्वारा संपादित लोकभाषा की राष्ट्रीय त्रैमासिक पत्रिका "संस्कृति संवाद" के 38वें अंक का विमोचन किया गया।अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन व कवयित्री सुश्री शारदा श्री की सुमधुर सरस्वती वंदना से गोष्ठी का शुभारंभ हुआ ।

विमोचन गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे प्रो. हरिमोहन बुधौलिया, मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. श्रीकृष्ण जोशी, सारस्वत अतिथि वरिष्ठ मालवी कवि डॉ. शिव चौरसिया और विशिष्ट अतिथि प्रख्यात संस्कृत एवं बघेली लोकभाषा के कवि डॉ. तुलसीदास परोहा एवं वरिष्ठ कवयित्री डॉ. उर्मि शर्मा के कर कमलों से संपन्न हुआ।

इस अवसर पर डॉ. पुष्पा चौरसिया, श्रीमती माया मालवेन्द्र बदेका, सर्वश्री अशोक भाटी, डॉ. स्वामीनाथ पांडेय, व्यंग्यकार मुकेश जोशी, सुगनचंद जैन, विनोद काबरा, डॉ अखिलेश चौरे, कमलेश व्यास कमल, आशीष श्रीवास्तव, प्रफुल्ल शुक्ल, राजेश ठाकुर निर्झर, डॉ. रफीक़ नागौरी, डॉ. रमेशचंद्र चांगेसिया, संदीप सृजन, राजेश "राज", संगीता तल्लेरा, एस. एन. गुप्ता, डॉ. सुरेश यादव, सूरज उज्जैनी, नारायण मंघवानी, धनसिंह चौहान, शुभम शर्मा, राकेश जैन एवं अनिल पांचाल आदि कवि साहित्यकार उपस्थित थे। संचालन डॉ. राजेश रावल "सुशील" ने किया और आभार मध्यप्रदेश लेखक संघ, उज्जैन के सचिव डॉ. हरीशकुमार सिंह ने व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ