भोपाल । राष्ट्रभाषा हिंदी के विकास और प्रचार प्रसार के लिए लघुकथा शोध केंद्र समिति भोपाल दिनांक 14 से 30 सितंबर तक एक ऑनलाइन गूगल मीट पर महत्वपूर्ण आयोजन करने जा रही है, इस आयोजन में देश और विदेश के विद्वान वक्ता हिंदी का अनुवाद वैश्विक संदर्भ में, दृश्य श्रव्य माध्यम यानि मीडिया में हिंदी, फिल्मों की हिंदी , विविध संचार माध्यम और डिजिटल युग में हिंदी, प्रादेशिक भाषाओं और बोलियों से हिंदी का अंतर्संबंध , विज्ञापन वर्तमान बाजार और हिंदी जैसे विषयों पर प्रतिदिन शाम 6:30 से यह आयोजन किया जाएगा। इस कार्यकम के संबंध में अधिक जानकारी के लिए आयोजन की संयोजक कांता रॉय ,निदेशक लघुकथा शोध केंद्र समिति भोपाल (9575465147) से संपर्क किया जा सकता है।


0 टिप्पणियाँ