म.प्र. साहित्य अकादमी भोपाल द्वारा नारदमुनि पुरस्कार से अलंकृत

देशना जैन को मिला प्रथम पुरस्कार


उज्जैन। अभिव्यक्ति विचार मंच नागदा द्वारा 'पिता है तो सब कुछ है' विषय पर कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । जिसमें शहर की सुश्री देशना जैन ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।

संस्था के 22 वे वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह में 24 अगस्त को शिक्षाविद् डॉ के बी गुप्ता, मंच के अध्यक्ष प्रफुल्ल शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार जवाहर डोसी पीयूष, उप निरीक्षक योगिता उपाध्याय,नपा परिषद सभापति प्रकाश जैन , मंच सचिव श्रीमती प्रीति जायसवाल, डॉ सुरेन्द्र मीणा ने देशना जैन को सम्मानित किया। इस मौके पर घोषित श्रेष्ठ रचनाकार के रूप सुश्री देशना जैन ने मंच से कविता पाठ किया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। मालवी सरस्वती वंदना डॉ सत्यार्थी ने प्रस्तुत की। स्वागत गीत अतुल मालपानी ने प्रस्तुत किया। गजलकार यशवंत दीक्षित ने अपने मुक्तक से दाद बटौरी। कार्यक्रम का संचालन मंच सह संयोजक कवि श्री अशोक शर्मा मृदुल ने किया तथा आभार संयोजक श्री धर्मेंद्र गुप्ता ने व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ