उज्जैन। श्री वल्लभ वैष्णव मंडल युवा मंडल महिला मंडल एवं श्री लक्ष्मी नृसिंह समिति के तत्वाधान में आज देवशयनी एकादशी के पावन पर्व पर वृक्षारोपण का संकल्प लिया गया एवं पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी ली गई। लक्ष्मी नर्सिंग सेवा समिति के प्रमुख राकेश कोठारी ने इस अवसर पर बताया कि समिति द्वारा हर अमावस्या पर भंडारा सयोजक रितेश पोरवाल के नेतृत्व में किया जाता है तथा गोशाला का संचालन राजेश माहेश्वरी के मार्गदर्शन में किया जाता है। ग्रीष्म कालीन तैराकी शिविर में प्रतिदिन बच्चों को तेराकी का प्रशिक्षण सुधीर शाह, गोलू खंडेलवाल, कुंदन दिसावल, राकेश जैन द्वारा दिया जाता है। राकेश कोठारी ने सभी साथियों से निवेदन किया है कि जिस पौधे को हम लोग लगा रहे है,उसकी देखभाल भी नियमित करें । कार्यक्रम का संचालन वल्लभ वैष्णव मंडल के विट्ठल नागर एवं श्री लक्ष्मी नृसिंह समिति के राकेश कोठारी द्वारा किया गया एवं आभार सचिव अमर दिसावल द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शोभा श्याम माहेश्वरी जो पेड़ वाले बाबा के नाम से जाने जाते हैं वे भी उपस्थित थे एवं साथ ही समिति सदस्य पिंटू नागर,अशोक पोरवाल, अभिषेक व्यास आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ