उज्जैन । मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, विकास खंड उज्जैन द्वारा गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति गोंदिया में संवाद शोध संस्थान उज्जैन के सहयोग से स्वामी विवेकानंद वाचनालय, जन सूचना केन्द्र एवं संस्कार केन्द्र का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के मालवा प्रांत महामंत्री श्री रमेश जी दांगी एवं मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के शिवप्रसाद मालवीय संभाग समन्वयक, जय दीक्षित जिला समन्वयक, अरुण व्यास विकासखंड समन्वयक,भारत सिंह बेस मालवा प्रांत मंत्री, मानसिंह चौधरी तहसील अध्यक्ष, समाजसेवी बालकृष्ण जी नागर एवं संवाद शोध संस्थान के निदेशक डॉ राजेश रावल द्वारा मां सरस्वती के एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिव प्रसाद मालवीय जी ने कहा कि वर्तमान समय में युवा पीढ़ी के लिए वाचनालय का होना आवश्यक है, जो सूचना के साथ-साथ उनके ज्ञान में भी वृद्धि करेगा । जय दीक्षित जी ने कहा कि वाचनालय एवं जन सूचना केंद्र के माध्यम से ग्रामीण जनों को शासन की योजनाओं की जानकारी प्राप्त होगी जिससे उन्हें कृषि के क्षेत्र में अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सकेगा। रमेश जी दांगी ने इस अवसर पर किसानों से जुड़ी योजनाओं एवं जैविक खेती को लेकर उपस्थित ग्रामीण जनों से से परिचर्चा की । विकासखंड समन्वयक अरुण व्यास ने कार्यक्रम की रूपरेखा एवं अतिथि परिचय के साथ मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की योजनाओं एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के माध्यम से किए जाने वाले समाज कल्याण के कार्यों की चर्चा की ।
भारत सिंह बैस ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय की एकता एवं अखंडता में पुस्तकों के योगदान पर अपनी बात रखी । इसके साथ ही मानसिंह चौधरी ने जैविक खेती करने के लिए किसानों को प्रेरित किया । इस अवसर पर ग्राम विकास प्रस्तुत समिति के सदस्य मधुसूदन शर्मा, कैलाश गोस्वामी, भंवर सिंह चौधरी, अशोक चौधरी, कैलाश शर्मा, संजय शर्मा, जितेंद्र जाधव, अशोक बागवान, रघुनाथ जी माली, जगदीश जी परमार, सुनील गोस्वामी, अशोक बागवान, मनोहर लाल, राजेश ठाकुर एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र, अक्षत जाधव, उत्तम चौधरी, मोहित बागवान, दीपक चौधरी एवं अवधेश रावल उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन एमएसडब्ल्यू छात्र अर्पित रावल ने किया एवं आभार प्रस्फुटन समिति के सदस्य कैलाश शर्मा ने माना ।
0 टिप्पणियाँ