उज्जैन । भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिम प्रांत ने प्रांतीय परिषद की बैठक में रीजन अध्यक्ष सुनील जी कोठारी ने मुख्य शाखा उज्जैन के अध्यक्ष एस के सिंह को नेत्रदान सेवा संपन्न कराने पर सेवा सम्मान से सम्मानित किया । प्रांतीय परिषद की बैठक में प्रवीण खण्डेलवाल , राजेन्द्र मजावदिया, पद्माकर मुले, संदीप पांडेय, रविन्द्र शाह एवं डॉ संदीप चौपड़ा, प्रदीप चौपड़ा भी उपस्थित थे।इसकी जानकारी संगठन मंत्री दिनेश गुप्ता ने बताया।
0 टिप्पणियाँ