उज्जैन। भारत विकास परिषद शाखा उज्जैन ने होटल सोलियटर जंतर मंतर रोड उज्जैन पर होली मिलन समारोह व फाग उत्सव का आयोजन किया।संगठन मंत्री दिनेश गुप्ता ने जानकारी देते हुआ बताया कि इस अवसर पर अध्यक्ष एस के सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम संयोजक सोनिका भटनागर एवं सरिता गर्ग के द्वारा कपल गेम , बच्चों का गेम, प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। ग्रुप द्वारा विजेताओं को सम्मानित किया गया। फूलों की पंखुड़ीया बरसाकर और गुलाल लगाकर सभी ने एक दूसरे को बधाई व शुभकामनाएं दी। कृष्णभक्ति के गीतों पर ग्रुप के महिला-पुरुष जमकर नाचे। कार्यक्रम की शुरुआत में गणेश वंदना समृद्धि गोरे ने की। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण खण्डेलवाल ओर आभार संदीप पांडेय द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम में राहुल भटनागर, पद्माकर मुले,प्रदीप अग्रवाल, श्याम बंसल ,डॉ आर एस दानगढ, राजा मजावदिया , डॉ दिनकर सप़े, शैलेश नाटाणी, विकास खण्डेलवाल, डॉ ओ पी गुप्ता, डॉ अंकित पांचाल, गोवर्धन लाल मेहता, विपिन गुप्ता, विजय लोखंडे, मुकुंद गोरे, आर के मित्तल, मनीष अग्रवाल, घनश्याम गर्ग, दिनेश सिसोदिया, अश्विन चौपड़ा, जगदीश केलवा उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ