Subscribe Us

मनीष बादल की पुस्तक 'बादल-बादल प्यास' का हुआ लोकार्पण


भोपाल । वरिष्ठ साहित्यकार मनीष बादल के दोहा संग्रह बादल-बादल प्यास का लोकार्पण रविवार को दुष्यंत कुमार स्मारक पाण्डुलिपि संग्रहालय में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में शहर की सभी साहित्यिक संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित हुए। खचाखच भरे सभागार में मशहूर गायक महेश राव द्वारा मनीष बादल के दोहों की संगीतिक प्रस्तुति भी हुई।


पुस्तक में मशहूर सिने अभिनेता आशुतोष राना की शुभकामनाओं के साथ वरिष्ठ साहित्यकारों की भूमिकायें हैं। पुस्तक के 720 दोहों में से आधे मुक्त विषय पर और आधे विभिन्न विषयों पर लिखे गये हैं। मनीष बादल ने भी अपने दोहों कि प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रविंद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी के चांसलर संतोष चौबे ने कहा कि संस्कृत में भी दोहे लिखे गये हैं और बिहारी के दोहा सतसई की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए मनीष बादल ने बहुत ही उत्कृष्ट दोहे लिखे है। मुख्य अतिथि, वर्तमान में मध्यप्रदेश के चुनाव आयुक्त मनोज श्रीवास्तव ने दोहों की प्रशंसा करते हुए कहा की मनीष पूरी तरह से तैयार होकर आये हैं और आपने दोहे में नए प्रयोग किये हैं जो सराहनीय है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सिने अभिनेता एवं वरिष्ठ रंगकर्मी राजीव वर्मा ने कहा कि दोहे की ये पुस्तक बादल-बादल प्यास, प्यासे मन की प्यास तो बुझाएगी ही साथ ही साथ पाठकों के बुक शेल्फ की शोभा भी बढ़ाएगी।


पुस्तक की समीक्षा करते हुए वरिष्ठ गीतकार ऋषि श्रृंगारी ने कहा कि मनीष बादल के दोहे कसे हुए एवं भाव के साथ साथ शिल्प विधान के अनुसार लिखे हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन सुनीता पटेल ने किया। अतिथियों का स्वागत मनीष की पत्नी डॉ रीतू श्रीवास्तव ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ साहित्यकार अशोक निर्मल ने किया। इस अवसर पर मनीष बादल ने अपनी पुस्तक दुष्यंत संग्रहालय को भेंट की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ