Subscribe Us

माया वदेका द्वारा रचित मालवी कृति का विमोचन


उज्जैन। अहिल्या पर्व नर्मदा साहित्य मंथन के त्रिदिवसीय कार्यक्रम में मालवी लेखन और मालवी बोली के संरक्षण के लिए निरंतर प्रयासरत उज्जैन निवासी मालवी वरिष्ठ लेखिका माया वदेका की मालवी पुस्तक 'परभाती की राम राम' का विमोचन साहित्य अकादमी निदेशक डॉ. विकास दवे, अमिताभ अग्निहोत्री, एस के श्रीवास्तव एवं अन्य अतिथियों के करकमलों द्वारा किया गया।

अनिल पांचाल सेवक के अनुसार माया वदेका की इससे पहले प्रकाशित मालवी कृति सोलह संस्कार को साहित्य अकादमी द्वारा संत पीपाजी पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया था। इस अवसर पर कई विद्वान साहित्यकार, सहित मालवी एवं निमाड़ी अनुरागी जन उपस्थित थे। लगातार कई वर्षों से माया बदेका अपनी मालवी बोली एवं संस्कृति के लिए व्यकिगत रूप में निरंतर प्रयास कर रही है। उज्जैन और समस्त मालवा के लिए हर्ष की बात है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ