Subscribe Us

श्री अवंति पार्श्वनाथ तीर्थ की छठी वर्षगांठ पर हुआ ध्वजारोहण


उज्जैन। श्री अवंति पार्श्वनाथ तीर्थ के त्रिशिखरीय जिनालय की षष्ठी वर्षगांठ महोत्सव के अवंति तीर्थोद्धारक गच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणी प्रभसूरीश्वरजी म.सा. के आशीर्वाद से एवं परम पूज्य मातृहृदया साध्वी अमितगुणाश्रीजी म.सा., प.पू. अमीझराश्रीजी म.सा. की निश्रा में ध्वजा का वरघोड़ा निकला। सत्रह भेदी पूजा के साथ श्री अवंति पार्श्वनाथ तीर्थ की मुख्य ध्वजा के लाभार्थी बैंगलोर निवासी संघवी कुशलराजजी उत्तमचंदजी ललितकुमारजी गुलेच्छा परिवार ने पूरे विधि विधान के साथ मंदिर के मुख्य शिखर पर ध्वजारोहण किया। 

श्री चिन्तामणि पार्श्वनाथ शिखर पर हीरालालजी राठौर परिवार फुगणी पेढ़ बड़गांव जिला कोल्हापुर, श्री आदेश्वर जी शिखर पर श्री मांगीलालजी मालू परिवार सूरत ने ध्वजारोहण किया। संगीतकार एवं विधिकारक श्री पंकज जी चोपड़ा खाचरौद ने विधि विधान कराया। ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक कोठारी ने जानकारी दी। इस अवसर पर शहर से अनेक श्रद्धालु ध्वजारोहण के अवसर पर श्री अवंति पार्श्वनाथ के दरबार में एकत्रित हुए।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ