Subscribe Us

लायंस क्लब शिप्रा के डिस्ट्रिक्ट गर्वनर की उज्जैन यात्रा संपन्न

 अश्विन चोपड़ा डिस्ट्रिक्ट पिन से सम्मानित


उज्जैन।लायंस क्लब क्षिप्रा उज्जैन में इंटरनेशनल एसोसिएशन डिस्ट्रिक्ट 3233 G2 के डिस्ट्रिक्ट गर्वनर MJF लायन मनीष शाह पिपरिया से सहपत्नी पधारे। उनके साथ ला.शरद द्विवेदी और ला.अशोक तोषनीवाल भी शामिल हुवे।क्लब के सदस्य द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर डिस्ट्रिक गवर्नर मनीष शाह ने क्लब के सभी सदस्यों से नए सदस्य जोड़ने का मिशन 1.5 मिलियन सदस्यता वृद्धि का संकल्प लिया साथ ही MJF बनने के लिए क्लब सदस्यों से आग्रह किया।


कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वज वंदना के साथ हुआ। स्वागत भाषण क्लब अध्यक्ष लायन संदीप पांडे ने दिया। डिस्ट्रिक गवर्नर मनीष शाह का परिचय MJF लायन छाया लोखंडे ने दिया। वर्ष 2024-25 की सेवा गतिविधियों का प्रतिवेदन का विस्तृत वाचन सहसचिव नवीन कांकरिया ने प्रस्तुत किया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन मनीष शाह ने अपने उद्बोधन में साथ ही दो एमजेएफ झोंन चेयरपर्सन अश्विन कासलीवाल, सचिव पदमाकर मुले की आधिकारिक घोषणा की साथ ही लायन अश्विन चोपड़ा को श्रमजीवी पत्रकार संघ का महासचिव नियुक्त किए जाने पर डिस्ट्रिक्ट पिन से सम्मानित किया। पीएसटी टिम ने डिस्ट्रिक गवर्नर को स्मृति चिन्ह भेंट किया। 


कार्यक्रम का संचालन ला. अश्विन मेहता, ला. प्रवीण खंडेलवाल ने किया। कार्यक्रम के संयोजक ला. विजय शाह, ला. ज्ञानेंद्र खंडेलवाल थे। एमजेएफ बनने पर क्लब के सभी सदस्यों ने अश्विन कासलीवाल, पदमाकर मुले का भव्य स्वागत किया। इस भव्य समारोह में क्लब के ला. अशोक सोलंकी, ला. दिनेश गुप्ता, ला. संजय सिद्धा , ला. विनीत लोखंडे ला. बालकृष्ण मजावदिया , ला.अभिषेक कक्कड़, ला.डॉक्टर मनोज शर्मा , ला.रविन्द्र शाह , ला. एस.के.सिंह आदि क्लब सदस्य उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ