उज्जैन। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप सम्यक के आयोजकत्व में संपन्न आवश्यक बैठक स्थानीय राजेंद्र जैन सभागृह में सम्यक ग्रुप के नेतृत्व में दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन उज्जैन के सभी पदाधिकारीगण एवं उज्जैन के समस्त 6 सोशल (दिगंबर जैन सोशल ग्रुप मैन, आदिनाथ, सीनियर सिटीजन, सम्यक, क्रिएटिव और अरिहंत) ग्रुप के अध्यक्ष सचिवों के साथ आयोजित की गई बैठक में फेडरेशन द्वारा नियुक्त अधिवेशन के चेयर मेन उज्जैन के प्रसिद्ध बिल्डर समाज सेवी सेवा भावी अश्विन जी कासलीवाल का स्वागत किया गया सभा की अध्यक्षता श्रीमती मयूरी दिगवेश पाटनी ने की इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यध्यक्ष देवेंद्र कांसल उज्जैन अतिरिक्त महासचिव जंबू धवल एवं रिजन अध्यक्ष विमल जैन देवास ने अधिवेशन के आयोजन की पूर्ण जानकारी प्रस्तुत की बैठक में संयुक्त महासचिव नवीन जैन, सचिव नितिन डोसी, विपीन पाटनी, ललिता कासलीवाल, दिलीप सोगानी ,मेन ग्रुप अध्यक्ष प्रशांत जैन आदिनाथ ग्रुप से राजेंद्र लुहाड़िया सीनियर सिटीजन से पवन कासलीवाल देवेंद्र गोधा क्रिएटिव ग्रुप से मनीष जैन एवं अमित कजावत उपस्थित रहे जानकारी में सम्यक की सचिव प्रियंका मोदी ने बताया की फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव रखा गया की उन्होंने फेडरेशन के 29 वे राष्ट्रीय अधिवेशन को आयोजित करने का दायित्व उज्जैन सम्यक ग्रुप को दिया जिसमें पूरे देश भर से 350 ग्रुप सम्मिलित होगे उक्त अधिवेशन में लगभग 3000 पदाधिकारी और सदस्य गण उपस्थित होने की संभावना प्रस्तुत की गई इस हेतु उज्जैन की समस्त सोशल ग्रुप की समस्त इकाइयों द्वारा अधिवेशन में सक्रिय सहयोग देने पर सहमति व्यक्त की गई सभा का संचालन फेडरेशन के सुयक्त महासचिव ललित जी बड़जात्या ने किया आभार प्रियंका प्रमित मोदी ने माना इस अवसर पर सम्यक ग्रुप की ओर से अभिषेक विनायका ,चेतन राणा, रितेश पतंग्या, संदीप पतंग्या, मनीष बोहरा,पलाश लुहाड़िया, प्रशांत चौधरी सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे अंत में सामूहिक शान्ति पाठ के साथ सभा समाप्त हुई ।
0 टिप्पणियाँ