Subscribe Us

अभिनव रंगमंडल का 39 वां राष्ट्रीय नाट्य समारोह 21 फरवरी से

युवा रंगकर्मी मुस्कान गोस्वामी को अभिनव राष्ट्रीय रंग सम्मान प्रदान किया जाएगा

उज्जैन । अभिनव रंगमंडल द्वारा 21 फरवरी से 24 फरवरी तक 39 वें राष्ट्रीय नाट्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है, यह समारोह भारत सरकार संस्कृति विभाग के सहयोग से हो रहा है, इस वर्ष हमें निरंतर सात दिन के लिए सभागृह नहीं मिल पाने के कारण शेष तीन दिन का समारोह  मार्च में आयोजित किया जाएगा। 

समारोह के बारे में जानकारी देते हुए वरिष्ठ रंगकर्मी शरद शर्मा ने बताया कि , 21 फरवरी को मंच रंगमंच अमृतसर द्वारा केवल धालीवाल के निर्देशन में अदाकार आद अंत की साखी नाटक प्रस्तुत किया जाएगा। नाटक के लेखक डॉ स्वराज बीर सिंह हैं। इसी दिन युवा रंगकर्मी मुस्कान गोस्वामी को 11,000/ की राशि का अभिनव राष्ट्रीय रंग सम्मान प्रदान किया जाएगा, मुस्कान गोस्वामी युवा रंगकर्मी हैं, उन्होंने नाट्य विद्यालय से डिप्लोमा प्राप्त किया है तथा वो स्लम्स एरिया के बच्चों के साथ, रेड लाइट एरिया में महिलाओं के साथ और आर्मी के लोगों के साथ निरंतर कार्य कर रहे हैं।

22 फरवरी को विहान ड्रामा ग्रुप भोपाल द्वारा, युवा रंगकर्मी सौरभ अनंत का नाट्य लेख उन्हीं के द्वारा परिकल्पित और  निर्देशित गांधी गाथा प्रस्तुत किया जाएगा । 23 फरवरी को राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के यूवा स्नातक, बिस्मिल्लाह पुरस्कार प्राप्त रंगकर्मी रणधीर सिंह के  निर्देशन में अनन्या मुखर्जी द्वारा रचित मिराज नाटक की प्रस्तुति रागा पटना द्वारा की जायेगी।इसी दिन ललित सक्सेना को श्रीमती रश्मि मिश्रा की स्मृति में स्थापित 5000/- की राशि का सांस्कृतिक पत्रकारिता पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

समारोह की समापन संध्या पर 24 फरवरी को वरिष्ठ रंगकर्मी शरद शर्मा के निर्देशन में ज्यां पाल सात्र  द्वारा रचित मनोज भालेंदु कश्यप द्वारा अनूदित संभ्रांत वेश्या प्रस्तुत होगा । उक्त सभी कार्यक्रम कालिदास अकादमी के अभिरंग नाट्य गृह में प्रतिदिन संध्या 7 बजे प्रस्तुत किये जाएंगे, नाटक अपने निर्धारित समय पर ही आरंभ होंगे, प्रवेश सशुल्क रहेगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ