म.प्र. साहित्य अकादमी भोपाल द्वारा नारदमुनि पुरस्कार से अलंकृत

कवि कैलाश जैन 'तरल' जैना ग्लोबल द्वारा सम्मानित


उज्जैन। अंतरराष्ट्रीय जैन साहित्य संगम के वरिष्ठ संरक्षक, राष्ट्रीय गीतकार-कवि कैलाश जैन तरल को श्री जैन धर्मसंघ-वैश्विक जैना ग्लोबल के उज्जैन में आयोजित समारोह में सम्मानित कर अभिनंदन किया गया। जैना ग्लोबल के संस्थापक कमलकुमार जैन मैत्रीदूत ने बताया कि जैनधर्म के वैश्विक मुख्यालय के लोकार्पण के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय जैन साहित्य संगम के वरिष्ठ संरक्षक के रूप में साहित्य में विशिष्ट योगदान के लिए संस्था के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष विजयकुमार सुराणा के द्वारा कविवर कैलाश जैन तरल को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। अंतरराष्ट्रीय जैन साहित्य संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीप जैन हर्षदर्शी ने कविश्रेष्ठ कैलाश जैन तरल की इस गौरवशाली उपलब्धि पर हार्दिक हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ