Subscribe Us

प्रज्ञा प्रवाह युवा आयाम द्वारा पुरुस्कार वितरण संपन्न



गुना । प्रज्ञा प्रवाह युवा आयाम गुना द्वारा ध्वज चित्रांकन एवं आलेखन प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण समारोह प्रज्ञा प्रवाह गुना के जिला संयोजक अनिरुद्ध सिंह सेंगर की अध्यक्षता एवं डा. श्वेता अरोरा के आतिथ्य तथा डा. सतीश चतुर्वेदी 'शाकुन्तल' व श्रीमती नीलम कुलश्रेष्ठ के विशिष्ट आतिथ्य में माडर्न चिल्ड्रन स्कूल गुना में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण से हुआ। तत्पश्चात सरस्वती वंदना ने प्रस्तुत की। 

समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रज्ञा प्रवाह के जिला संयोजक अनिरुद्ध सिंह सेंगर ने प्रज्ञा प्रवाह के उद्देश्य की जानकारी देते हुए कहा कि 'हमारे देश पर दौ सो वर्षों में विभिन्न आक्रांताओं ने आक्रमण करके हमारी संस्कृति को नष्ट करने का प्रयास किया है। आजादी के बाद अभारतीय मानसिकता के लोगों ने भारत को तोड़ने के प्रयास किए हैं। कभी जाति के नाम पर, कभी पंथ के नाम पर, कभी क्षेत्र के नाम पर युवाओं, महिलाओं को भ्रमित करने दुष्प्रचार किया है। देश में मैकाले की शिक्षा पद्धति ने भारतीय मन को तोड़ने का प्रयास किया है। आज इन दुष्प्रचारों से सतर्क रहने की आवश्यकता है। हमें समझना होगा कि हम सब भारतवासी हैं।' इस अवसर पर प्रज्ञा प्रवाह युवा आयाम गुना द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। 

जिसमें प्रथम पुरस्कार- दर्शिका प्रजापति ,क्राइस्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कक्षा 9th द्वितीय - शालू राठौर, प्रेसीडेंसी हायर सेकेंडरी स्कूल कक्षा, 11th तृतीय - अंजली कुशवाहा ,शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय, कक्षा 11th इसके साथ ही विशेष पुरुस्कार,दिव्यांशी कुशवाह क्रिस्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल फरजाना खान पीएम श्री शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल रुचि रघुवंशी एस एल एल मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंजलि ओझा शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल गुना वीर लोहार कम राइस शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुना वंशिका सिंह एसएल मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल को प्रदान किया गया। 

साथ ही प्रोत्साहन स्वरूप राधिका शर्मा मॉडर्न चिल्ड्रन हायर सेकेंडरी स्कूल पायल रघुवंशी एसएल मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल कामिनी कोरी शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय गुना हेमलता कुशवाहा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुना सुचेता अरोड़ा क्रिस्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल लावण्या भार्गव प्रेसीडेंसी हायर सेकेंडरी स्कूल पूजा ओझा पीएम श्री शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल साइना चकोरिया कम राइस शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुना शांतनु साहू क्रिस्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुना जाह्नवी गुप्ता क्रिस्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुना सर्वाधिक प्रतिभागी क्रिस्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल को मेडल और प्रशस्ति-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। 

कार्यक्रम का संचालन प्रज्ञा प्रवाह युवा आयाम गुना के संयोजक रनीश जैन ने किया और अंत में आभार डा. सतीश चतुर्वेदी शाकुन्तल ने प्रकट किया। इस अवसर पर काफी संख्या में प्रतियोगी एवं उनके अभिभावकों के साथ नगर के मूर्धन्यजन तथा विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहे जिनमें सर्वश्री मधुर कुलश्रेष्ठ, डा. सोनू जैन, दिलीप सक्सेना, अभिषेक भटनागर आदि प्रमुख हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ