उज्जैन। शहर के युवा और प्रेरणादायक लेखक दिव्यांश व्यास को , मध्यप्रदेश रत्न अलंकरण से सम्मानित किया गया। मध्यप्रदेश प्रेस क्लब द्वारा अपनी स्थापना के 32 वें वर्ष में भोपाल में आयोजित एक समारोह में माननीय राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल के मुख्य आथित्य में इस अलंकरण से दिव्यांश व्यास को सम्मानित किया गया। मध्यप्रदेश प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. नवीन आनंद जोशी ने बताया कि इन अलंकरण की शुरुआत वर्ष 2018 से हुई थी और तब से राष्ट्रीय और प्रदेश की प्रतिभाओं को मध्यप्रदेश प्रेस क्लब सम्मानित करता आ रहा है।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश रत्न अलंकरण से सम्मानित दिव्यांश व्यास , प्रख्यात साहित्यकार राजशेखर व्यास के छोटे सुपुत्र और पद्मभूषण पंडित सूर्यनारायण व्यास के पौत्र हैं। दिव्यांश व्यास अंग्रेजी में लिखने वाले नाटककार हैं और उनका नाटक ‘द अननोन ‘ दिल्ली के प्रख्यात इंग्लिश थिएटर अक्षरा में मंचित हुआ और सफल रहाृ आकाशवाणी पर समय- समय पर दिव्यांश की अंग्रेजी कविताओं का पाठ होता रहता है। आयोजन के तकनीकी सत्र मध्यप्रदेश का विकास में भी दिव्यांश की सहभागिता रही।
0 टिप्पणियाँ