Subscribe Us

साध्वीश्री मंगलप्रज्ञा जी का मिला जैन साहित्य संगम को मंगलाशीर्वाद


मुंबई ।तेरापंथ भवन-डोंबीवली में चातुर्मासरत विदुषी साध्वीश्री मंगलप्रज्ञाजी म. सा. ठाणा-3 ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगदीप जैन "हर्षदर्शी"-उदयपुर, राष्ट्रीय महामंत्री श्री मनोज जैन मनोकामना-झाबुआ, राष्ट्रीय संरक्षक श्री राजेन्द्र कांठेड-नागदा जं., राष्ट्रीय संरक्षक व मध्यप्रदेश अध्यक्ष श्री दिनेश जैन-रतलाम, राष्ट्रीय सहमंत्री अमित मरडिया-चेन्नई एवं श्री रवि जैन-मुम्बई, श्री हुकुमचंद कोठारी-मुम्बई, श्री छगनलाल मुथा-मुम्बई, श्री जयंतीलाल जैन-मुम्बई को आध्यात्मिक धर्म संदेश देते हुए मंगल आशीर्वाद प्रदान किया । इस अवसर पर कवियों ने आध्यात्मिक काव्यपाठ किया ।

साध्वीश्री मंगलप्रज्ञा जी ने जैन विश्वभारती डीम्ड विश्वविद्यालय के द्वारा किये गए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डालते हुए अंतर्राष्ट्रीय जैन साहित्य संगम के साहित्यिक अवदानों की प्रशंसा की । साध्वीश्री ने मुम्बई में 20-21-22 सितम्बर को आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन-2024 के अवसर पर तेरापंथ भवन-डोंबीवली में साहित्यिक आयोजन करने की भावना प्रकट की ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीप जैन "हर्षदर्शी" ने जिनवाणी के प्रचार-प्रसार के साथ साधु-साध्वीवृंद के शिक्षण के क्षेत्र में जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय के उत्कृष्ट कार्यों की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि जैन साहित्य संगम के समस्त साहित्यकार-कवि इस मिशन को आगे बढ़ाने में भरसक योगदान देंगे । इस अवसर पर तेरापंथ के प्रमुख साहित्यसेवी श्री पारसमल दुग्गड व श्री अजय हिरण ने समस्त सरस्वती-सुपुत्रों का आत्मीय अभिनंदन किया गया। जैन साहित्य संगम की ओर से श्री पारसमल दुग्गड व श्री अजय हिरण का परामर्शदाता तथा श्री रवि जैन, श्री जयंतीलाल जैन को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य के रूप में पदाभिषेक कर सम्मान किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ