मुंबई। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये । प्रमुख साहित्यकार व समाजसेवी सहित कई प्रमुख विशिष्टजनों ने लोगों को योग के प्रति प्रोत्साहित किया। इनमें प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ.मंजू-मंगलप्रभात लोढ़ा का नाम प्रमुख है।
अंतरराष्ट्रीय जैन साहित्य संगम की अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मंजू लोढ़ा ने लोढ़ा फाउंडेशन के बैनर तले योग का विशाल स्तर पर आयोजन किया, साथ ही अन्य आयोजनों में भी शामिल होकर योग को जीवन में अपनाने पर बल दिया। डॉ. मंजू लोढ़ा ने स्वयं योग किया तथा लोगों को अपने जीवन में योग को अपनाने के लिए प्रेरित किया।
डॉ. मंजू लोढ़ा ने दिव्या फाउंडेशन, भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा दक्षिण मुंबई, ताज लैंड सैंड होटल में वर्ल्ड डिटोक्स डे द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई।
दिव्यांश फाउंडेशन की अमृता फडणवीस जी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लगभग 1100, ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों ने भाग लिया । बच्चों ने मलखम प्रदर्शन भी किया। विभिन्न कार्यक्रमों में विशिष्टजनों की गरिमामय उपस्थिति रही, जिनमें अमृता फडणवीस , फिल्मी नायक जैकी श्रॉफ, योग गुरु मिकी मेहता, कवि शैलेश लोढ़ा, रेखा चौधरी पल्लवी, मालती जैन स्मिता ठाकरे एवं भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष आशीष जी सैलार की विशेष उपस्थिति रही।
0 टिप्पणियाँ