Subscribe Us

अलंकार और रेखा को उमरावदेवी धींग पुरस्कार


उदयपुर। साहित्यिक संस्था युगधारा के अंतर्गत दिये जाने वाले दो साल के उमरावदेवी धींग साहित्योदय पुरस्कार की घोषणा पिछले दिनों की गई। साहित्यकार डॉ. दिलीप धींग की माता श्राविकारत्न उमरावदेवी धींग की स्मृति में यह वार्षिक सम्मान युवा श्रेणी में नवसृजन के लिए बंबोरा के धींग परिवार की ओर से प्रदान किया जाता है।

युगधारा संस्थापक डॉ. ज्योतिपुंज ने बताया कि वर्ष 2022-23 के उमरावदेवी धींग सम्मान के लिए बड़ाखेड़ा (ब्यावर) निवासी और चेन्नई प्रवासी अलंकार आच्छा का चयन किया गया है। तेरापंथ टाइम्स और तेरापंथ बुलेटिन के संपादक रहे आच्छा हाइकू, गजल, गीत, कविता और गद्य में लेखन करते हैं।

अध्यक्ष किरणबाला ‘किरन’ ने बताया कि 2023-24 का उमरावदेवी धींग पुरस्कार डूंगरपुर निवासी डॉ. रेखा खराड़ी को प्रदान किया जाएगा। साहित्यिक सम्मेलनों में सक्रिय रहने वाली डॉ. रेखा महाविद्यालय में अतिथि प्रोफेसर हैं। उनकी तीन पुस्तकें, अनेक लेख एवं शोधपत्र प्रकाशित है। सुरेशचंद्र धींग ने बताया कि चयनित साहित्यकारों को सम्मान-पत्र, सम्मान-राशि, मेवाड़ी पाग, शॉल, माला, श्रीफल और साहित्य के साथ समारोहपूर्वक सम्मानित किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ