जैन कवि-साहित्यकारों को समर्पित पहली संस्था है- जैन साहित्य संगम -हिम्मत कोठारी
रतलाम । जैन कवि-साहित्यकारों की प्रतिनिधि संस्था अंतरराष्ट्रीय जैन साहित्य संगम-मध्यप्रदेश का शपथ ग्रहण समारोह व कवि सम्मेलन रतलाम में जलसारा होटल के सभागार में विशिष्ट अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ ।
ये रहे अतिथि विशेष
पूर्व गृहमंत्री-मध्यप्रदेश श्री हिम्मत कोठारी, लाॅयन्स क्लब 3233 जी-1 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री योगेन्द्र रूणवाल, अंतरराष्ट्रीय जैन साहित्य संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीप जैन "हर्षदर्शी", संरक्षक कैलाश जैन "तरल", राजेन्द्र कांठेड़, महामंत्री श्री मनोज मनोकामना तथा लाॅयन्स क्लब, जैन सोश्यल ग्रुप, श्वेतांबर-दिगम्बर- तेरापंथ संघों के अध्यक्ष-सचिव आदि ।
समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भगवान महावीर व माँ सरस्वती को माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन करके हुआ। श्री संगीता जैन ने नवकार वन्दना व श्री कैलाश जैन "तरल" ने अरिहंत वन्दना गीत सुनाया । संस्था के महामंत्री श्री मनोज मनोकामना ने स्वागत उद्बोधन देते हुए संस्था के विकास व विस्तार की जानकारी दी । आपने बताया कि देश भर इकाईयों के शपथ-ग्रहण समारोह आयोजित किये जा रहे हैं । इसके अंतर्गत 22 जून को तमिलनाडु इकाई का चैन्नई व 23 जून को कर्नाटक इकाई का मैसूर में शपथ-ग्रहण समारोह आयोजित हो रहा हैं । शीघ्र राजस्थान, पश्चिम बंगाल, गुजरात, दिल्ली, महाराष्ट्र में कार्यकारिणी को शपथ दिलाई जा रही है
राष्ट्रीय अध्यक्ष "हर्षदर्शी" ने दिलाई शपथ
जैन साहित्य संगम-मध्यप्रदेश इकाई का अध्यक्ष पदाभिषेक करते राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीप जैन "हर्षदर्शी" ने दिनेश जैन के नाम की घोषणा कि तो सभागार तालियों से गूँज उठा ।
नूतन अध्यक्ष श्री दिनेश जैन ने संरक्षक श्री राजेन्द्र कांठेड, श्री कैलाश तरल, अजय जैन "भैया", उपाध्यक्ष श्री पदमचंदजी गाँधी, सचिव डाॅ. के के जैन, सहसचिव श्रीमती चंदा-अजयजी डाँगी, संगठन सचिव उमेश रचित, सांस्कृतिक सचिव श्री लोकेश सरगम, मिडिया प्रभारी श्री संदीप सृजन व कार्यकारिणी सदस्यों के नाम की घोषणा की ।
नूतन कार्यकारिणी को शपथ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगदीप जैन " हर्षदर्शी" ने दिलवाई । समस्त पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि ने तिलक लगाकर व राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा माला, नवकार उपरणा व प्रतीचिह्न प्रदान कर अभिनंदन किया गया।
नूतन अध्यक्ष श्री दिनेश जैन ने अध्यक्ष पदाभिषेक के लिए केन्द्रीय नेतृत्व का धन्यवाद देते हुए मध्यप्रदेश में साहित्य के नये आयाम स्थापित करते हुए विशेष कार्य करने की बात कही । आपने कहा शीघ्र ही मध्यप्रदेश इकाई द्वारा अलग-अलग नगरों में कवि सम्मेलन, साहित्य संगोष्ठी आदि आयोजन करने जा रही है ।
जैन साहित्य संगम के उद्भव व विकास यात्रा पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय जगदीप जैन "हर्षदर्शी" ने बताया कि वर्तमान में देश के 10 राज्यों में संस्था की इकाईयाँ संचालित है एवं विदेश में भी इसके सदस्य बन रहे हैं । कवि हर्षदर्शी ने जैन साहित्य संगम के उद्देश्यों को लेकर काव्यपाठ किया । आपने महावीर को संप्रदाय विशेष से परे अलग-अलग धर्मों में उनके गुणों का दर्शन करती हुई कविता सुनाई तो सभागार तालियों से गूँज उठा ।
मुख्य अतिथि श्री हिम्मत कोठारी ने कहा कि वर्तमान में काव्य और साहित्य को समर्पित जैन साहित्य संगम पहली संस्था है जो जैन समाज की साहित्यिक प्रतिभाओं के लिए अनुकरणीय कार्य कर रही है । जैन संघों व संगठनों को आगे आकर जैन साहित्य संगम के मिशन को समर्थन व सहयोग देना चाहिए।
लाॅयन्स क्लब 3233 जी- 1 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री योगेन्द्र रूणवाल ने जैन कवि-साहित्यकारों के उत्थान को समर्पित जैन साहित्य संगम के महनीय प्रयास की सराहना करते हुए इसके माध्यम से जिनवाणी का प्रचार-प्रसार करने का आह्वान किया ।
अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष के विडियो संदेश का प्रसारण
जैन साहित्य संगम की अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. श्रीमती मंजू-मंगलप्रभात लोढ़ा ने विदेश से विडियो संदेश भेजकर मध्यप्रदेश कार्यकारणी को बधाई देते हुए मुम्बई में लोढ़ा फाउंडेशन द्वारा 20-21-22 सितम्बर को आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन-2024 में पधारने का आह्वान किया ।
कवियों ने किया काव्यपाठ
शपथ-ग्रहण समारोह में कवि सम्मेलन हुआ, जिसमें राजेन्द्र कांठेड-नागदा जं., चिराग जैन-भरूच, चंदा डाँगी, धर्मेन्द्र बम, लोकेश सरगम-नागदा जं., डाॅ. के के जैन-नीमच, पथिक-नागदा जं. एवं विभिन्न साहित्यिक संगठनों के रामचंद्र गहलोत अंबर, दिनेश उपाध्याय, सतीश जोशी, सुभाष यादव, मुकेश सोनी, प्रकाश हेमावत, मणिलाल पोरवाल, श्रेणिक माण्डेत आदि ने विभिन्न रसों में काव्यपाठ किया । अब्दुल सलाम खोकर,आशीष दस्सोत्तर, शोभना उपाध्याय आदि साहित्यकार-कवि उपस्थित थे ।
शपथ ग्रहण समारोह का संचालन धर्मेन्द्र बम ने किया । आभार मध्यप्रदेश सचिव के. के. जैन ने ज्ञापित किया ।
0 टिप्पणियाँ