Subscribe Us

मध्यप्रदेश लेखक संघ के साहित्यकार सम्मेलन में सम्मानित हुए प्रदेश के 25 सृजनधर्मी


भोपाल । "साहित्य सृजन भी एक तपस्या है और लेखक अपने सृजन से पूर्व अनेक व्यक्तित्वों को अपने मानस में जीता है" यह बात पूर्व सांसद श्री रघुनंदन शर्मा ने मध्यप्रदेश लेखक संघ के 30 वें वार्षिक साहित्यकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए कही। आपने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान साहित्यकारों ने जिस देशभक्ति की अलख जगायी थी, उसी भावना को जगाने की अब फिर जरूरत है। 

समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार श्री महेश श्रीवास्तव ने कहा कि राजसी, तामसी और सात्विक, ये पुरस्कारों की तीन श्रेणियाँ हैं। लेखक संघ के सम्मान सात्विक श्रेणी के सम्मान हैं जो पूर्ण पारदर्शिता से प्रदान किये जाते हैं । अपने स्वीकृति वक्तव्य में मूर्धन्य साहित्यकार डाॅ. श्याम सुन्दर दुबे ने कहा कि लेखक संघ लेखकों द्वारा लेखकों के लिये लेखकों की संस्था है अतः इसके सम्मान अन्य सम्मानों से अधिक महत्वपूर्ण हैं ।

समारोह में प्रदेश के 25 साहित्यकार विभिन्न सम्मानों से अलंकृत 

डाॅ. श्याम सुन्दर दुबे को पं. बटुक चतुर्वेदी स्मृति अक्षर आदित्य सम्मान, श्री मयंक श्रीवास्तव एवं डाॅ. विकास दवे को सारस्वत सम्मान, डाॅ. सुभद्रा खुराना को डाॅ. पुष्पा तिवारी श्रेष्ठ गीतकार सम्मान, डाॅ. मोहन तिवारी 'आनंद' को इंजी. प्रमोद शिरढोणकर विरहमन स्मृति राष्ट्र प्रेरणा सम्मान, श्री मधुर कुलश्रेष्ठ एवं डाॅ. लता अग्रवाल को डाॅ. सरोजिनी कुलश्रेष्ठ कहानी सम्मान, श्री कैलाश मंडलेकर को सरदार दिलजीत सिंह रील व्यंग्य सम्मान, कर्नल डाॅ. गिरजेश सक्सेना को डाॅ. वल्लभ दास शाह विविक्त अनुवाद सम्मान।

श्री माता प्रसाद शुक्ल एवं श्री सुरेश चन्द्र पटवा को श्री हरिशंकर तिवारी संस्मरण यात्रा वृतान्त सम्मान, श्री प्रभु दयाल श्रीवास्तव 'पीयूष' को सुधा सावित्री श्रेष्ठ बुन्देली साहित्यकार सम्मान, डाॅ. कृष्ण गोपाल मिश्र को संतोष तिवारी समीक्षा सम्मान, डाॅ. तुलसी दास परौहा को पं. बृज वल्लभ आचार्य स्मृति संस्कृतज्ञ सम्मान, श्री रघुवीर शर्मा को हरि ॐ शरण चौबे गीतकार सम्मान, श्री किशन तिवारी को मेहमूद जकी ग़ज़ल सम्मान, श्री संतोष सुपेकर को पुष्कर जोशी स्मृति साहित्य सम्मान, श्री जगदीश शर्मा 'सहज'को देवकी नंदन माहेश्वरी साहित्य सम्मान।

डाॅ. अनीता सिंह चौहान को काशीबाई मेहता लेखिका सम्मान, डाॅ पुष्पा चौरसिया को कमला चौबे लेखिका सम्मान, श्री विजय जोशी 'शीतांशु' को कस्तूरी देवी चतुर्वेदी लोकभाषा सम्मान, श्री शिव राठौर को हरीश निगम मालवी भाषा सम्मान, श्री वृन्दावन राय 'सरल' को मालती बसंत बाल साहित्यकार सम्मान, श्री सुनील चौरे 'उपमन्यु' को अमित रमेश शर्मा धुआँधार हास्य व्यंग्य मंचीय कवि सम्मान, श्री सत्यदेव सोनी 'सत्य' को राम पूजन मलिक नवोदित गीतकार सम्मान एवं उत्कृष्ट इकाई सम्मान गुना इकाई अध्यक्ष श्री अनिरुद्ध सिंह सेंगर को प्रदान किये गये। 

मयंक श्रीवास्तव, डाॅ. लता अग्रवाल एवं शिव राठौर की अनुपस्थिति में सम्मान सामग्री उनके परिजनों को सौंपी गयी। कार्यक्रम में वार्षिक स्मारिका का लोकार्पण भी किया गया।

प्रारंभ में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती पूजन के पश्चात मधुर शर्मा के शिष्यों द्वारा सरस्वती वंदना एवं लेखक संघ गान की सांगीतुक प्रस्तुति दी। पं. गौरव दुबे द्वारा स्वस्ति वाचन के बाद संघ के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. राम वल्लभ आचार्य ने स्वागत वक्तव्य दिया तथा राजेन्द्र गट्टानी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। 

कार्यक्रम के अंत में श्री ऋषि श्रंगारी ने आभार प्रदर्शन किया तथा सुनील चतुर्वेदी द्वारा दिवंगत साहित्यकारों के प्रति शोक प्रस्ताव प्रस्तुत किया जिसके पश्चात दो मिनिट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। कार्यक्रम के पूर्व राष्ट्र गान वन्देमातरम तथा पश्चात राष्ट्र गीत जनगणमन का गायन का गायन किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ