Subscribe Us

डॉ हरीशकुमार सिंह के दो व्यंग्य संग्रह का विमोचन


उज्जैन। सुप्रसिद्ध व्यंग्यकार और स्तंभकार डॉ हरीशकुमार सिंह के दो व्यंग्य संग्रह 'वुहान से जहान तक' और 'चयनित व्यंग्य' का विमोचन 1दिसम्बर 2023 को एक पारिवारिक आयोजन में हुआ।

परमाचार्य डॉ देवकरण शर्मा की अध्यक्षता हुए गरिमामय आयोजन में डॉ पिलकेन्द्र अरोरा, वीरेंद्र सिंह परिहार, राजेश तोमर,सुभाष पाठक,डा ब्रजेश सिंह,डॉ उमेश सिंह,नरेंद्र सिंह तोमर,दीपक विजयवर्गीय,शैलेष लेले,राहुल भटनागर,अशोक भाटी,दिनेश दिग्गज,शशांक दुबे ने किया।

डॉ हरीशकुमार सिंह पिछले चार दशक से व्यंग्य लेखन में सक्रियता से अपनी राष्ट्रीय भागीदारी निभा रहे है। उनकी एक दर्जन से अधिक कृतियां प्रकाशित हो चुकी है। साथ ही कईं राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय व्यंग्य संकलनों का संपादन कर चुके है। राष्ट्रीय मासिक समाचार पत्र शाश्वत सृजन में एक दशक से बाइस्कोप कॉलम भी लिख रहे है। तथा छत्तीस वर्षों से सुप्रसिद्ध टेपा सम्मेलन के आयोजन समिति के कार्यवाहक भी है।

इस आयोजन में डॉ सिंह को भारतीय जीवन बीमा निगम में इक्तालिस वर्ष की सेवाओं के बाद सेवा निवृत्ति के लिए सम्मानित भी किया गया। आयोजन में डॉ देवेन्द्र जोशी, सीमा जोशी, संदीप सृजन,शाश्वत जैन सहित कईं पारिवारिक मित्रों ने उपस्थित होकर उन्हें शुभकामनाएँ और बधाई दी। कार्यक्रम का सफल संचालन सुप्रसिद्ध अन्तरराष्ट्रीय कवि दिनेश दिग्गज ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ