Subscribe Us

कविता लेखन स्पर्धा में प्रणत धींग प्रथम


चेन्नई। भारत के चंद्रयान मिशन-3 की सफलता के उपलक्ष्य में पिछले माह जैन कवि संगम, तमिलनाडु ने राजस्थान पत्रिका की मीडिया भागीदारी में चंद्रयान अथवा चंद्रमा विषय पर कविता लेखन प्रतियोगिता आयोजित की। अध्यक्ष एम. गौतमचंद बोहरा के अनुसार इस प्रतियोगिता में डीजी वैष्णव कॉलेज के बीबीए तृतीय वर्ष के छात्र प्रणत धींग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रतियोगिता संयोजक राजेश सुराणा ने बताया कि 19 नवम्बर, रविवार को किलपॉक स्थित कोला सरस्वती विद्यालय सभागार में आयोजित ‘ज्योति कलश’ कवि गोष्ठी में प्रणत को पुरस्कृत किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि डेली हिंदी मिलाप, हैदराबाद द्वारा सितम्बर में हिंदी दिवस पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में भी प्रणत ने राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार जीता। अगरचंद मानमल जैन कॉलेज में होने वाली राज्यस्तरीय संस्कृत भक्तामर स्तोत्र पाठ प्रतियोगिताओं में भी उन्हें कई बार पुरस्कार मिले।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ