संसार की सर्वोत्तम
जीवन जीने की घुंटी
बचपन से जो पिलाते
वो ही तो है जो,
माता -पिता कहलाते
जीवन जीने की
कीमती और मूल्यवान
जो बातें बताते
वही तो है जो,
माता -पिता कहलाते
जो बच्चो की खुशी खातिर
हरदुःख की घुंटी पी जाते
जीवन को मजबूत बनाते
वही तो है जो,
माता -पिता कहलाते
मूल्यवान यह औषधि
जीवनभर जीने की
सहायक रोज पिलाते
वही तो जो,
माता -पिता कहलाते
सहन करते करते
हर काम आसान बनाते
जीवनजीने में
खुशी ही पाते
वही तो है जो,
माता -पिता कहलाते
बच्चों से रोज स्नेहप्यार
पाने को तरस जाते
कभी कभी तो
सूरत देखे बिन
आंखों में आंसू भी लाते
वही तो है जो,
माता -पिता कहलाते
जीवनभर असरदार
एकाग्र कराते
बैठकर सीखते
वही तो है जो
माता -पिता कहलाते
भूखे प्यासे रहकर
अन्तर्मन से हिम्मत बढ़ाते
खुशियां भरकर
खुद दुःख की घुंटी पी जाते
वही तो है जो
माता-पिता कहलाते
-ललित शर्मा,डिब्रुगढ़ असम
0 टिप्पणियाँ