Subscribe Us

रक्त बचाता है जान


रक्तदान है महान महादान
रक्त से मिलता जीवनदान
रक्तदान से मानवता की
अद्धभुत होती है पहचान
रक्तदान जितना होता जाएगा
मायूस को चैन मिलता जाएगा
रक्त से त्वरित जीवन बच पायेगा
रक्तदाता जितना आगे आएगा
तभी रक्तसंग्रह होता जाएगा
रक्तदान का अभियान
मानवता की कड़ी में
सफलता की कड़ी रचा पायेगा
रक्तदान की है खूब जरूरत
लगाए न इसमें कोई भी वक्त
रक्तदान करने का
मिलकर लिया जाए
सच्चे मन से
संकल्प प्रण और व्रत
रक्तदान की बढ़ती जाये सूची
कि बढ़ती जाए रक्तदाता की रुचि
जरूरतमंद की बचती जाए जान
महत बनाओ रक्तदान अभियान
रक्तदानदाताओं से कड़ी बढ़ती जाए
मानवता की कड़ी में
रक्तदाताओं का इतिहास बनता जाए
हर तबके रक्तदान स्वतः कराए
रक्तदान अभियान करने की
आदतें को
हर व्यक्ति जीवन में नियमित बनाये
रक्तदाताओं की कड़ियाँ खूब बढ़ाये
जीवन में रक्तदान की
रखोगे रोज अगर चाहत
जागरूकता में रक्त की
कभी न आएगी आफत
सबजन में होगी आदत
एक एक बून्द बून्द रक्त
सबकी हरदम करेगी
रक्त कमी की मुसीबत

-ललित शर्मा, डिब्रुगढ़ (असम)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ