उदयपुर। दादाबाड़ी सभागार चूरू में राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर द्वारा आयोजित भव्य सम्मान समारोह में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक वरिष्ठ साहित्यकार, अध्यक्ष-अदबी उड़ान संस्था, संस्थापक/सम्पादक-अदबी उड़ान पत्रिका, वरिष्ठ शायर खुर्शीद शेख़ खुर्शीद को राजस्थान साहित्य अकादमी का अमृत सम्मान 2023 प्रदान कर सम्मानित किया गया । समारोह में खुर्शीद शेख को अकादमी अध्यक्ष दुलाराम सहारण वरिष्ठ साहित्यकार वेद व्यास डाक्टर सुनीता घोघरा आदि द्वारा शाल ओढ़ाकर, माला व गांधी टोपी पहनाकर सम्मानित किया वहीं सम्मान पत्र मोमेंटो व 31000 रु की राशि भेंट की गई।
0 टिप्पणियाँ