Subscribe Us

ताकझांक में रहते है


वो इसी फ़िराक में रहते है
शिकायतों की खुराक में रहते है

दरवाजे से आने की हिम्मत कहाँ
दीवारों की सुराख़ में रहते है

मुँह पर बोलो तो समझ आए
आप तो सदा ताकझांक में रहते है

हो जाते अनुमान भी ग़लत
क्यों ऐसे तपाक में रहते है

मौका ढूंढते जिल्लत करने का
वो वक़्त की इत्तफ़ाक में रहते है

-श्रीमती पंकज धींग,नीमच

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ