Subscribe Us

अपनी हिन्दी


संस्कृत की बेटी है हिंदी
भारत माता के माथे पर
बिंदिया सी सब को भाई है!
भारत राष्ट्र के कई राज्यों से
विदेशों में गौरवान्वित होकर
हिंदी ने भारत की शान बढ़ाई है।।

हिंदी ही हमारी मातृभाषा
हिंदी ही हमारी पहचान है !
राजभाषा ,राष्ट्रभाषा हमारी
ये और यही हमारा सम्मान है
भारत को गौरवान्वित करती,
कण कण में हिंदी विद्यमान है।।

हिंदी अवशोषित करती है
सभी भाषाओं को स्वयं में,
अंग्रेजी का भी करती सम्मान है
भाषा मिलजुल कर हिंदी में रहती
संगम भी हिंदी की एक पहचान है
इसीलिए हिंदी सरल शोभायमान है।।

शुद्ध सरल और सात्विक हिंदी ही
हमारे उत्तर भारत में बोली जाती है
और राज्यों में घुल मिलकर हिन्दी,
सबके साथ मिस्री सी घुल जाती है
यही तो हमारी हिंदी का श्रेष्ठ काम है
हिंदी भाषा पर मुझे स्वाभिमान है।।

-आशी प्रतिभा, ग्वालियर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ