Subscribe Us

हनुमान महोत्सव हम्पी कर्नाटक


भोपाल । रामायण केंद्र के तत्वावधान में 28 सितंबर से 02 अक्टूबर 2023 पांच दिवसीय हनुमान महोत्सव में भाग लेने हेतु 17 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल हनुमान जी की जन्मस्थली हम्पी के लिए कल रवाना हो रहा है। आयोजन का मुख्य उद्देश्य हम्पी में स्थित आंजनेय पर्वत, किष्किंधा में हनुमान जी की जन्मस्थली तथा आसपास के धार्मिक स्थलों का साहित्यिक भ्रमण कर शोध पत्र प्रस्तुत करना है।

हनुमान महोत्सव का मुख्य आयोजन 29 सितंबर को होसपेट कर्नाटक में कन्नड़ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बी डी परमशिवमूर्ति के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा। आयोजन की अध्यक्षता रामायण केंद्र के निदेशक तथा तीर्थस्थान एवं मेला प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ राजेश श्रीवास्तव करेंगे। इस अवसर पर रामायण केन्द्र की पत्रिका उर्वशी के हनुमान विशेषांक सहित अन्य पुस्तकों का लोकार्पण भी किया जाएगा। हम्पी विश्वविद्यालय के अनेक प्रोफेसर इस आयोजन में हनुमान प्रसंग पर अपने शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे।

आंजनेय पर्वत किष्किन्धा के अतिरिक्त हम्पी के समस्त दर्शनीय मंदिरों एवं पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया जाएगा। कर्नाटक के बादामी नगर जिसे यूनिवर्सिटी आफ टेंपल कहा जाता है, भी इस यात्रा का मुख्य आकर्षण होगा। संयोजक डॉ अभिष ने बताया कि देश के कई वरिष्ठ साहित्यकार इस आयोजन में भाग ले रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हिंदी सेवी श्री जवाहर कर्नावट, इतिहास एवं लोक संस्कृति विशेषज्ञ साहित्यकार श्री सुरेश पटवा, वरिष्ठ साहित्यकार श्री घनश्याम मैथिल, डॉ गोपेश बाजपेई, श्रीमती रुपाली सक्सेना, सहसचिव- अनुभूति शर्मा, सचिव- रामायण केंद्र के महानिदेशक डॉ दिनेश श्रीवास्तव, डॉ जयशंकर यादव बेलगांव, श्री विजय शंकर चतुर्वेदी सोनभद्र, श्री सनोज तिवारी सोनभद्र, श्री अजय श्रीवास्तव उपमहानिदेशक आकाशवाणी दिल्ली तथा श्री अरुण गुप्ता भोपाल प्रतिनिधि मंडल में सम्मिलित हैं। मित्रों एवं नगर की संस्थाओं ने यात्रादल को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ