Subscribe Us

श्रेष्ठ व्याख्यानों के लिए डॉ. दिलीप धींग का सम्मान


चैन्नई । श्वेतांबर स्थानकवासी जैन संघ के तत्वावधान में 24 सितंबर 2023 को कोरुक्कुपेट स्थित ओसवाल गार्डन में सामूहिक क्षमापना और सम्मान समारोह आयोजित हुआ। समारोह में शसुन जैन काॅलेज में जैनविद्या विभाग के शोध-प्रमुख साहित्यकार डाॅ. दिलीप धींग का उनके श्रेष्ठ व्याख्यानों के लिए सम्मान किया गया। अध्यक्ष गौतम श्रीमाल ने बताया कि अगस्त 2023 में डाॅ. धींग ने स्याद्वाद व्याख्यानमाला में आठ दिनों तक यादगार व्याख्यान दिये और युवा स्वाध्यायी प्रणत धींग ने नित नई प्रेरणादायी कविताएँ सुनाईं। उपाध्यक्ष पवन सुराणा व प्रदीप वैदमुथा, मंत्री ललित कटारिया व कोषाध्यक्ष शिखर कोठारी ने डाॅ. धींग का शाॅल, मुक्ताहार, नवकार मंत्र की तस्वीर एवं अभिनंदन पत्र प्रदान करके सम्मान किया। इस अवसर पर प्रणत धींग ने सबको अपने माता-पिता का आदर करने की सीख दी। संघ की ओर से तेला और तेला से ऊपर तपस्या करने वाले तपस्वियों का बहुमान किया गया। स्वाध्यायी अशोक रांका ने विचार रखे। अभिनंदन बोथरा ने संचालन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ