चेन्नई। महानगर की सर्वाधिक सक्रिय साहित्यिक, सांस्कृतिक व वैचारिक संस्था ‘अनुभूति’ की ओर से हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में 14 सितम्बर 2023 को ‘अभिव्यक्ति’ नाम से अंतरविद्यालय प्रतियोगिताएँ करवाई। कोला सरस्वती सीनियर सेकंडरी स्कूल की सहभागिता में हुए आयोजन में राजस्थान पत्रिका, चेन्नई ने मीडिया भागीदारी निभाई। शसुन जैन कॉलेज में जैनविद्या विभाग के शोध-प्रमुख साहित्यकार डॉ. दिलीप धींग के मुख्य आतिथ्य में हुए इस आयोजन में उद्योगपति ग्वालदास करनानी और राजस्थान पत्रिका, चेन्नई के प्रभारी संपादक तमिल हिंदी विद्वान डॉ. पी.एस. विजय राघवन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
अध्यक्ष गोविन्द मूंदड़ा ने बताया कि कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए चित्र देखकर कहानी लेखन, भाषण और कठपुतली द्वारा कथा चित्रण प्रतियोगिताएँ रखी गईं। उपाध्यक्ष विजय गोयल ने बताया कि कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए नारे के साथ पोस्टर, कविता वाचन और एकांकी नाटक प्रतियोगिताएँ थीं। महासचिव नीलम सारड़ा ने बताया कि लगभग सवा सौ छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया। रेखा राय, कंचन राठी, संतोष बिसानी, केके कांकानी, अजय नाहर, सुनिता जैन, सरिता बागमार और प्रभा कांकानी निर्णायक थे। अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कार दिये।
मुख्य अतिथि डॉ. दिलीप धींग ने कहा कि हिंदी को जीवन व्यवहार में प्रयोग करने के लिए माता, पिता और गुरु प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं। इस अवसर पर अनुभूति की ओर से कोषाध्यक्ष गिरी मूंदड़ा ने विद्यालय के पुस्तकालय के लिए 52 पुस्तकें भेंट की। शकुंतला करनानी को वैष्णव गौरव अलंकरण मिलने पर बधाई दी गई। शुरु में विद्यालय की प्रधानाचार्य मीना मेहता ने अतिथियों का शॉल व उपहार से सत्कार किया। अंत में उपप्रधानाचार्य सीमा मदान ने धन्यवाद दिया।
0 टिप्पणियाँ