Subscribe Us

वॉक इट आउट टॉक इट आउट ने दिए मेडल्स

पुणे। वॉक इट आउट टॉक इट आउट 7 वर्ष  पहले पुणे में शुरु किया गया सबसे बड़ा वॉक ग्रुप है। इससे करीब 20000 वाकर्स जुड़े हैं जो नियमित तौर से चलते हैं और अपनी वॉक पोस्ट करते हैं। वॉक इट आउट टॉक इट आउट की संस्थापिका  नेहा येवले  पेशे से एक प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक काउंसलर हैं। काउंसलर के रूप में वो लोगों को मानसिक  भावनात्मक  और  शारीरिक स्वास्थ्य के लिए नियमित चलने की सलाह देती हैं।

जब कोविड काल चरम सीमा पर था तब भी वर्चुअल वॉक और सोशल मीडिया के द्वारा सभी कार्यक्रम आयोजित किए गए। ८ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह का आयोजन ग्रुप द्वारा किया गया। इस दिन दिसंबर माह के चैलेंज में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को मेडल्स और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए ।

इस ग्रुप के वरिष्ट सदस्य अनुप किनिकर एवं अपर्णा डोले हमेशा नियमित रूप से चलने वालों का प्रोत्साहन बढ़ाते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि यह ग्रुप पदभ्रमण प्रेमियों का है जिसकी सदस्यता निशुल्क है । लैंगिक भेदभाव न करते हुए महिलाओं को भी प्रोत्साहन दिया जाता है और महिलाएं ट्रेक मैराथन और कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेती हैं। पिछले सात सालों में ग्रुप काफी सक्रिय रहा है। कई कार्यक्रमों का आयोजन ग्रुप ने किया है जिसमे इसकी सामाजिक संवेदनशीलता  और व्यायाम के प्रति जागरूकता नजर आती है।भविष्य में भी कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमे सभी उम्र के लोग भाग ले सकेंगे। फिलहाल मार्च चैलेंज जारी है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ