कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि राष्ट्रभारती विद्यालय निश्चित ही इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को शिक्षित होने के साथ- साथ संस्कारवान बनायेगा। संस्था डायरेक्टर अमृता कुलश्रेष्ठ ने कहा कि राष्ट्र भारती स्कूल के इस कैलेंडर की प्रमुख विशेषताएं हैं कि इसमें विभिन्न, विशेष जयंतियां, रीति-रिवाज, त्यौहार ,अवकाश का विवरण, सूर्योदय, सूर्यास्त ,शुभ मुहूर्त आदि सभी प्रकार की आवश्यक जानकारी मौजूद है। इस कैलेंडर की खास बात यह है कि इसमें अंकित सभी चित्र वास्तविक है। इन चित्रों में जितनी भी गतिविधियां दिखाई दे रही है वह सभी संस्था की वास्तविकता को प्रदर्शित करती है। कार्यक्रम में अतिथियों को जानकारी देते हुए श्रीमती नुसरत जहां और श्रीमती मौसम डांेगरिया ने राष्ट्रभारती विद्यालय के बारे में कहा कि यह विद्यालय विद्यार्थियों को संस्कार एवं सद्भावना के साथ-साथ उच्च गुणवत्ता के शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है । इसका उद्देश्य अपने आसपास के क्षेत्र एवं लोगों की जरूरतों को ध्यान रखते हुए विद्यार्थियों का विकास करना है। आज इस विद्यालय के कैलेंडर का विमोचन आप महत्वपूर्ण अतिथियों की उपस्थिति में इसी उद्देश्य से किया गया है।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथि एवं साहित्यकार डाॅ. राजेश रावल ने कार्यक्रम में राष्ट्रभारती स्कूल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के विद्यालय कि यहां पर बहुत आवश्यकता थी। चिंतामन और इसके आसपास के क्षेत्र में विद्यार्थियों की शिक्षा और उनके विकास को दृष्टिगत रखते हुए इस स्कूल का निर्माण किया गया है, जिससे यहां के बच्चों को निश्चित ही बहुत लाभ मिलेगा। आपने उपस्थित विशिष्टजनों और अतिथियों के आग्रह पर मालवी कविता भी सुनाई। जिसे सभी अतिथियों ने सराहा। कार्यक्रम में संस्था के श्री युधिष्ठिर कुलश्रेष्ठ ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन चिंतामन जवासिया के सरपंच पंडित राजेश शर्मा द्वारा किया गया।
0 टिप्पणियाँ