Subscribe Us

स्त्री का जीवन


कीर्ति मेहता 'कोमल'

निकालने
नेह नीर
दूर तक
गहराई
तक
जाना
पड़ता है

सहना पड़ता है
समाज का
अपनों का
दिया
दुख और दर्द
चेहरे पर
मुस्कान रखकर

आसान है
बहुत
ईश्वर हो जाना

लेकिन बहुत
मुश्किल है
स्त्री का जीवन जी पाना

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ