Subscribe Us

अर्पिता जैन महिला दिवस पर सम्मानित

संवाद शोध संस्थान और रेडियो दस्तक ने किया प्रतिभाओं को सम्मानित

उज्जैन। संवाद शोध संस्थान एवं रेडियो दस्तक के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर  भारतीय ज्ञानपीठ महाविद्यालय में प्रणम्य नारी शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में  शाश्वत सृजन मासिक समाचार पत्र की संपादक अर्पिता जैन को साहित्यिक सेवा के लिए सम्मानित किया गया । साथ ही संवाद चर्चा-परिचर्चा के साथ नारी शक्ति संवाद सम्मान प्रदान किए गये।

वरिष्ठ कवयित्री डॉ.पुष्पा चौरसिया की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में शैक्षणिक प्रतिभाओं के सम्मान के साथ लोक भाषा मालवी की वरिष्ठ साहित्यकार माया मालवेंद्र बदेका, वाराहमिहिर उच्चतर मा. वि., कायथा की प्राध्यापक हेमलता ओझा, वरिष्ठ कवयित्री प्रेमशिला श्रीवास्तव, एवं संवाद शोध संस्थान, गोंदिया की सचिव भाव्या रावल को  भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ शिक्षाविद् कृष्ण मंगल सिंह कुलश्रेष्ठ एंव श्री राम जानकी मंदिर के महंत श्याम दास जी महाराज व अन्तरराष्ट्रीय कवि दिनेश दिग्गज ने भी उपस्थित महिलाओं को संबोधित किया। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना निशा पंडित ने की। अतिथि स्वागत उद्बोधन संवाद के अध्यक्ष डॉ राजेश रावल "सुशील" ने दिया। संचालन- देशना जैन ने किया। आभार संस्था सचिव श्रीमती भाव्या रावल ने माना।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ