इस विशेष आवरण व विरूपण का विमोचन उत्तर प्रदेश के चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा द्वारा अतंरराष्ट्रीय पैरा-बैडमिंटन खिलाडी सुश्री पलक कोहली के मुख्य आतिथ्य में किया गया। लखनऊ जीपीओ प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री विवेक कुमार दक्ष, निदेशक डाक सेवाएँ मुख्यालय मो. शाहनवाज अख्तर, गौरव खन्ना, द्रोणाचार्य अवार्डी एवं भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम के मुख्य कोच, सुश्री तैजसी मिश्रा जिन्होंने बीएएफए, आर्ट डिजाइनर एवं चीफ पोस्टमास्टर श्री आर.एन. यादव समेत लखनऊ जीपीओ के तमाम अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। उत्तर प्रदेश के चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने इस अवसर पर कहा कि जिस प्रकार कोविड-19 के दौर में भी नारी शक्ति नें अपने प्रयासों, पराक्रम और समर्पण के साथ समाज में निःस्वार्थ भाव से अपना सहयोग किया है वह निः संदेह सम्मानीय है। डाक विभाग नारी शक्ति के सम्मान में विशेष आवरण व विरूपण जारी कर गर्व की अनुभूति कर रहा है।
इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल श्री विवेक कुमार दक्ष ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विशेष आवरण व विरूपण जारी होने से नारी शक्ति को अविस्मरणीय उपहार और सम्मान मिला है। लोग इसे स्मृतियों में संजोकर रख सकते हैं। उन्होंने विशेष आवरण डिजाइन हेतु सुश्री तैजसी मिश्रा जिन्होंने बीएएफए, गोल्डस्मिथ कालेज, लंदन विश्वविद्यालय एवं परास्नातक-समकालीन कला, सदबई इन्सटीट्यूट आफ आर्ट, लंदन से पूर्ण किया है, को भी धन्यवाद ज्ञापित किया। वह स्वयं भी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहीं। अंतरराष्ट्रीय पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी सुश्री पलक कोहली ने इस अवसर पर कहा कि महिलाएँ अब किसी भी क्षेत्र में शीर्ष पर कायम होने एवं श्रेष्ठ से श्रेष्टतम करने का सामर्थ्य रखती हैं। उन्होंने आगे बताया कि महिलायें कठिन परिस्थितियों में भी सभी बाधाओं को पार कर सफलता के झण्डे फहरा रही हैं। इस अवसर पर श्री गौरव खन्ना, द्रोणाचार्य अवार्डी एवं भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम के मुख्य कोच ने कहा कि महिलायें अब अति-उत्साह के साथ समाज के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर रही हैं एवं संघर्ष करने में पीछे नहीं हट रही हैं
0 टिप्पणियाँ