रीवा। द हेरीटेज होटल रीवा में आयोजित नववर्ष मिलन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में लोकप्रिय कवि आशीष तिवारी निर्मल को बेस्ट एंकर अवार्ड से नवाजा गया। आशीष तिवारी निर्मल को यह आवार्ड पूर्व विधानसभा प्रत्याशी के.के गुप्ता समाजसेवी नारेन्द गुप्ता एवं रीवा के सुप्रसिद्ध व्यवसाईयों के हाथों प्रदान किया गया है।ज्ञात हो कि युवा कवि आशीष तिवारी निर्मल राष्ट्रीय स्तर के कवि सम्मेलन मंचों पर रीवा का भरपूर प्रतिनिधित्व करते हैं।इस दौरान विंध्य कवि दरबार रीवा,तीन पांच चैनल,शब्दाक्षर साहित्यक संस्था रीवा, युवा एकता परिषद रीवा, विंध्यवटी साहित्यधारा के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने आशीष तिवारी निर्मल को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
0 टिप्पणियाँ