रायपुर। संतोष हॉल, मैग्नेटो मॉल में नवरंग काव्य मंच द्वारा आयोजित काव्य गोष्ठी कारीगरी का कार्यक्रम बेहद सफल रहा। युवा रचनाकारों ने अपनी कविताओं, गज़लों से खूब समां बाँधा। प्रख्यात शिक्षाविद डॉ जवाहर सुरिसेट्टी ने कविता विद कैरियर पर अपने बहुमूल्य विचार रखे।
कार्यक्रम में कवि राजेश जैन राही ने युवा कवियों के लिए कॉफी विद काव्य का कार्यक्रम लांच किया। कार्यक्रम में तीन कोरोना योद्धाओं श्री राजकुमार चौहान, श्री अश्विनी पटेल एवं श्रीमती निशा बघेल का सम्मान किया गया। डॉ अर्चना पाठक द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम में श्री आर डी अहिरवार, आकृति द्विवेदी, रिक्की बिंदास, राकेश अग्रवाल, राकेश तिवारी, संघमित्रा राय गुरु, रंजीत सिंह, रोशन कुमार, राखी वैद्य, मोहम्मद आरिफ मलिक, मयंक साहू, प्राची सिंह स्मिता मिश्रा, भागीरथ वर्मा, अमित चतुर्वेदी, अजेंद्र सिंह, भूपेंद्र साहू ने अपनी रचनाओं से संतोष हॉल को काव्य के विभिन्न रसों से सराबोर कर दिया। शहर के काव्य प्रेमियों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।
0 टिप्पणियाँ