जयपुर। साहित्य समर्था पत्रिका द्वारा अखिल भारतीय डॉ.कुमुद टिक्कू कहानी प्रतियोगिता में जयपुर की युवा साहित्यकार और ज्ञानविहार स्कूल की हिंदी विभागाध्यक्ष रेनू शब्दमुखर को अखिल भारतीय डॉ.कुमुद टिक्कू कहानी प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया जिसमें उनको प्रमाणपत्र,मैडल और 2000 रुपये की राशि प्रदान की गई। साहित्यकार अलंकरण समारोह" वर्चुअल आयोजित किया गया । समारोह का आयोजन साहित्य समर्था की संपादक नीलिमा टिक्कू ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती चित्रा मुदगल शामिल हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर पवन सुराणाजी ने की ।समारोह में बड़ी तादाद में देश के ख्याति प्राप्त विद्वानों एवं विदुषियों ने भाग लिया। समारोह में देश भर के विजयी कहानीकारों को पुरस्कृत किया गया।आपको ये बता दे रेनू शब्दमुखर को अनेक साहित्यिक व सामाजिक क्षेत्र में पुरस्कार मिल चुके हैं। वर्तमान में रेनू ज्ञानविहार स्कूल में बच्चों को किताबी ज्ञान के अतिरिक्त व्यवहारिक ज्ञान दे उनको भावी जीवन के लिए एक अच्छा मानव बनाने में अपना महती योगदान दे रही हैं।साथ ही संपर्क की प्रदेश समन्वयक रेनू अपने संस्थान के माध्यम से अनेक नवोदित कवयित्रियों को लेखन हेतु प्रोत्साहित कर मंच प्रदान कर रही है।
0 टिप्पणियाँ