म.प्र. साहित्य अकादमी भोपाल द्वारा नारदमुनि पुरस्कार से अलंकृत

ज़ज्बात अपने बताऊं किसको

आशु द्विवेदी
ज़ज्बात अपने बताऊं किसको।
ज़ख्म अपने दीखाऊं किसको।

हर एक के हाथ में है खंजर।
रक्षक अपना बनाऊं किसको।

हर किसी ने दुखाया है दिल मेरा।
हाले दिल सुनाऊं किसको।

मतलब से भरी इस दुनिया में।
अपना कह कर बुलाऊं किसको।

रुठ गई जब जिंदगी ही हमसे।
तो आखिर मैं मनाऊँ किसको।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ