राज रचना कला एवं साहित्य समिति रायपुर (छत्तीसगढ़) द्वारा प्रकाशित अखिल भारतीय साहित्य संकलन मेरा भारत-स्वच्छ भारत 2020 का विमोचन छत्तीसगढ़ के लोकनिर्माण मंत्री मा. ताम्रध्वज साहू जी के हाथों विमोचन किया गया है। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राम नारायण साहू "राज" ,सचिव शालू सूर्या, कोषाध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा साहू, सदस्य लीलाराम साहू,डॉ. अन्नूराम साहू, राम कुमार साहू,सुभाष देवांगन, राज नारायण साहू, धनीराम साहू,सदानंदनी वर्मा, श्रीमती पन्ना साहू उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ