Subscribe Us

युवापीढ़ी को कर्तव्यों का ज्ञान कराना जरूरी 





✍️सुनील कुमार माथुर

हम सभी आज अपने अधिकारों की बात करतें है लेकिन अपने कर्तव्यों की पालना नहीं कर रहें है जो एक चिंता की बात हैं । जब हम अधिकारों की बात करतें है तो हमारा यह परम दायित्व भी हैं कि हम अपने कर्तव्यों की पालना पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ करें । 

वर्तमान में हम कोरोना महामारी के संक्रमण से निपटने के लिए प्रयासरत है और इससे निपटने के लिए लगातार हर संभव प्रयास किये जा रहें है और लोगों से सजग व सतर्क रहने की प्रशासन व सरकार लगातार अपील कर रही हैं । इसके बावजूद भी हम देख रहें है कि अधिकांश लोग सरकारी दिशा निर्देशों की पालना नहीं कर रहें है ऐसे लोग अपनी जान को तो जोखिम में डाल ही रहें है साथ ही साथ दूसरों की जिन्दगी से भी खिलवाड़ कर रहें है । जब बार - बार कहा जा रहा हैं कि कोरोना की महामारी से निपटने के लिए मास्क लगायें  , सोशलडिस्टेशिग की पालना करें तो फिर जनता-जनार्दन क्यों नियमों की अनदेखी कर रहीं है । उन्हें ऐसा करने से क्या हासिल हो रहा हैं ।

अब समझाने का वक्त नहीं है । समझाईश बहुत हो चुकी हैं । अब तो आपकी सजगता व सतर्कता की जरूरत है । कोरोना को हल्के में न ले अन्यथा जान से हाथ धोना पडेगा । जब तक कोरोना से बचाव के लिए कोई वैक्सीन नहीं आती तब तक मास्क एवं सोशलडिस्टेशिग एकमात्र  उपचार है । अगर अब भी न चेते तो फिर प्रशासन की सख्ती का सामना करना पडेगा । आज भी माहौल को देखते हुए कर्तव्यों के प्रति लोगों को जागरूक करनें की नितान्त आवश्यकता है । समाज में मानवता का वातावरण बनाने के लिए युवापीढ़ी को कर्तव्यों का ज्ञान कराना होगा । देश की एकता-अखंडता व सामाजिक समरसता के लिए लोगों को कर्तव्यों का निर्वहन करना  ही होगा । युवा आत्मविश्वास के साथ सकारात्मकता की ओर बढें तो बेहतरीन होगा । युवाओं में छिपी प्रतिभा को निखारना होगा । साथ ही प्रत्येक युवा की क्षमता के अनुसार सही कार्यक्रम बनायें जानें की आवश्यकता है ताकि युवा गहनता से शिक्षा का अध्ययन कर उच्चतम योग्यता तक पहुंच सकें । इसके लिए केवल हम सरकार के भरोसे न बैठें अपितु सभी के आपसी सहयोग से ही ऐसी योजनाओं व कार्यक्रमों को लागू करके सफलता की मंजिल तक आसानी से पहुंच सकतें है।

 


अपने विचार/रचना आप भी हमें मेल कर सकते है- shabdpravah.ujjain@gmail.com पर।


साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब हमारे वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखेhttp://shashwatsrijan.com


यूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw 



 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ