Subscribe Us

वापसी


✍️शशि पाठक
कोसती थी मैं कभी
गांव की कच्ची सड़क को
जो ले गई मेरे लाल को
रोटी की तलाश में
मुझ से दूर !
लेकिन अब नहीं !
इसी सड़क पर चल कर
लौट आया है वो मेरे पास
क्या हुआ जो
लुटा पिटा सा है
टूटा फूटा सा है !
मैं भर दूंगी उसका मन
स्नेह और ममता से
और भर दूंगी
हर ज़ख्म
जो लगाया उसे ज़माने ने !
छिपा लूंगी उसे मैं
अपने आंचल में
हर चिन्ता से परे !
कम खा लेंगे पर
साथ तो रहें गे !
अब न जाने दूंगी मैं उसे
आंखों से दूर !


*जयपुर


अपने विचार/रचना आप भी हमें मेल कर सकते है- shabdpravah.ujjain@gmail.com पर।


साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब हमारे वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखेhttp://shashwatsrijan.com


यूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ