Subscribe Us

जीवन ज्योति





✍️सुनील कुमार माथुर 

जीवन बडा अनमोल हैं 

जीवन में एक दिव्य जीवन ज्योति है 

इस ज्योति को बनायें रखें 

सादा जीवन और उच्च विचार

यहीं जीवन ज्योति 

हमें समझाती हैं 

बडों  बुजुर्गों का सम्मान करों 

छोटों को प्यार करों 

जरूरतमंद की निस्वार्थ सेवा करें 

जीवन ज्योति का यही सार है 

माता - पिता ने तुम्हें जीवन दिया

लालन पालन किया

पढाया लिखाया और इस योग्य बनाया

अब बारी हमारी हैं 

हम उनकी निस्वार्थ भाव से सेवा करें 

उनसे बतलायें, उन्हें अच्छा भोजन करायें 

मान सम्मान करें 

हमारी वजह से उन्हें 

कोई भी पीडा न हो

हमें व हमारे बच्चों को देख

वे सदा मुस्कुराते रहें 

जीवन ज्योति का यही सार है 

जब हम हैं तो फिर 

हमारे रहते उन्हें वृध्दाश्राम 

जाने की नौबत न आयें 

यहीं तो जीवन ज्योति का सार है 

*जोधपुर राजस्थान 



अपने विचार/रचना आप भी हमें मेल कर सकते है- shabdpravah.ujjain@gmail.com पर।


साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब हमारे वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखेhttp://shashwatsrijan.com


यूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw 




 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ